अमरवाड़ा:कुएं में गिरने से मजदूर की मौत, सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल:बारिश के दौरान हुआ हादसा
अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदनी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कुएं में रिंग डालते समय एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान जयराम उर्फ नंदू छुई निवासी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार द्वारा ग्राम तेंदनी में कुएं में रिंग डालने का कार्य करवाया जा रहा था। इस कार्य में मजदूर लगाए गए थे, लेकिन मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान मजदूर जयराम संतुलन खो बैठा और सीधे कुएं में जा गिरा।
घटना के तुरंत बाद साथी मजदूरों द्वारा उसे कुएं से बाहर निकाला गया और अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।