अब बायोप्सी के सैंपल नहीं भेजने होंगे नागपुर छिन्दवाड़ा में ही होगी जांच

 

अब बायोप्सी के सैंपल नहीं भेजने होंगे नागपुर छिन्दवाड़ा में ही होगी जांच

सांसद बंटी विवेक साहू आज मेडिकल कॉलेज में हिस्टोपैथोलॉजी लैब का  उद्घाटन करेंगे

सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र को अपनी प्राथमिकता में रखा गया है। जिसके चलते मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर चालू करवा कर गरीब मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन जिला अस्पताल में किया जाना संभव हुआ है। चिकित्सा सेवाओं को चुस्त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इनके के प्रयासों से छिंदवाड़ा वासियों को हिस्टोपैथलॉजी लैब के रूप में नई सौगात मिली है।

इससे पूर्व शरीर में कोई गांठ या थायराइड गांठ की जांच के लिए पहले बायोप्सी के सैंपल महानगरों में भेज कर रिपोर्ट मंगाई जाती थी। जो कि अब हिस्टोपैथोलॉजी लैब के माध्यम से कई जांचे छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ही होगी। एवं लैब का उद्घाटन सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा कल 13 अगस्त 2024 को किया जायेगा।