अफवाहों पर पूर्णविराम: धर्मेंद्र के निधन की खबर गलत! बेटी ईशा देओल ने की पुष्टि— ‘पापा स्थिर और स्वस्थ हो रहे हैं’

बीते कुछ घंटों से बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की चल रही खबरों को उनकी बेटी ईशा देओल ने सिरे से खारिज कर दिया है। ईशा ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि उनके पिता की हालत पूरी तरह से स्थिर है और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। इस भ्रामक खबर का असर इतना व्यापक था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट किया था, जिसे बाद में सच्चाई सामने आने पर हटाना पड़ा। यह पुष्टि करती है कि अभिनेता ब्रीच कैंडी अस्पताल में सांस संबंधी शिकायत के बाद निगरानी में हैं, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। ईशा ने सभी प्रशंसकों से अपील की है कि वे ऐसी अपुष्ट और झूठी खबरों पर ध्यान न दें।