अनिंयत्रित कार पलटी,मेडिकल स्टूडेंट की मौत
अनिंयत्रित कार पलटी,मेडिकल स्टूडेंट की मौत
खजरी रोड आसाराम बापू के आश्रम के पास सड़क दुर्घटना में एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत और एक स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया है मेडिकल स्टूडेंट लगभग रात के 1:00 बजे रिंग रोड में स्थित ढाबे में पार्टी मानने गए थे पार्टी मनाकर करीब 1:00 बजे के लगभग लौट रहे थे।तभी अचानक लौटते समय आसाराम बापू के आश्रम के पास कार अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसके कारण अमन कुमार झा उम्र 23 पिता कमलेश झा जयपुर राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा साथी अमन नंदनवार गंभीर रूप से घायल है जिसे सर और पैर पर गंभीर चोटे आई है।