अटल जी और कुशाभाऊ ठाकरे जी को श्रद्धासुमन, भाजपा मंडल-3 ने किया आयोजन
छिंदवाड़ा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा संगठन के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि एवं जन्मजयंती पर भाजपा राम मंदिर नगर मंडल-3 की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड 31 और 27 में हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों को नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष नवीन बारस्कर ने कहा कि अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं से देश के विकास को नई दिशा दी। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अपना संपूर्ण जीवन संगठन को मजबूत करने में लगाया और कार्यकर्ताओं के लिए वे सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
संचालन पंकज पाटनी ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र भारद्वाज, जित्तू मालवी, मयूर पटेल, मनीष गुप्ता, मोहित बुनकर, अनिल सोनी, संध्या गुप्ता, वंदना विश्वकर्मा, आशीष गुप्ता, घनश्याम राजपूत, आलोक जैन, नरेंद्र बागड़ी, सनी गढ़ेवाल, कुंज राठी, गुड्डू भारती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।