अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों को बंधक बनाकर की लूट,1 की मौत,पुलिस जांच में जुटी

अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों को बंधक बनाकर की लूट,1 की मौत,पुलिस जांच में जुटी

ख़बर छिन्दवाड़ा :कल बीती रात में भैंसादंड में अज्ञात बदमाशों ने काम से लौट रहे मजदूरों  से मारपीट कर पैसे,मोबाइल की लूट पाट कर घायल कर दिया। घटना में घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया ।

उपचार के दौरान बिछुआ निवासी 23वर्षीय मजदूर प्रमोद की मौत हो गईं।मृतक के साथियों ने जानकारी दी कल रात बैतूल रोड में अज्ञात लोगो ने हमारे साथ मारपीट कर लूट पाट कर अलग-अलग बंधक बनाया था।मारपीट में घायल प्रमोद ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। देहात टी आई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है,आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।