अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने माचागोरा डैम जा रहे तो ये खबर आपके काम की

अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने माचागोरा डैम जा रहे तो ये खबर आपके काम की

छिंदवाड़ा मुख्यालय से सिवनी रोड पर 32 किलोमीटर की दूरी पर पेंच परियोजना में बने माचागोरा वॉटर बॉडी में वॉटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 20 दिसंबर से25 दिसंबर तक आयोजित महोत्सव को आगे बढ़ाया जा रहा है।प्रशासन का कहना है जब तक पर्यटक डिमांड करेंगे तब तक इसे जारी रखा जाएगा।

25 के बाद भी जारी रहेगा जल महोत्सव – जिले में पहली बार आयोजित हो रहे जल महोत्सव में पर्यटकों का खासा उत्साह और इसे बढ़ाने की मांग को देखते हुए कलेक्टर सिंह ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों से विचार विमर्श किया और जल महोत्सव को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। जिलेवासियों और पर्यटकों के लिए हर्ष का विषय है कि जिले के माचागोरा जल क्षेत्र में 20 दिसंबर से प्रारंभ हुआ जल महोत्सव अब 25 दिसंबर 2024 के बाद भी जारी रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जब तक पर्यटक डिमांड करेंगे तब तक इसे जारी रखा जाएगा।