अगर आप छिन्दवाड़ा से यात्रा की तैयारी कर रहे है तो यह ख़बर आप के लिए है
पातालकोट ट्रेन 19 दिनों के लिए बंद रहेगी
छिन्दवाडा : पेंचव्हेली ट्रेन के बाद अब पातालकोट एक्सप्रेस 19 दिनों के लिए बंद होने जा रही है।
पातालकोट एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है 11 से 29 सितम्बर तक पातालकोट एक्सप्रेस 19 दिनों तक रद्द रहेगी।
इस दौरान इंदौर -सिवनी पेंचव्हली एक्सप्रेस 28 से 30 सितम्बर एव छिन्दवाड़ा -इंदौर पेंचव्हेली एक्सप्रेस 29 से 1 अक्टुम्बर तक प्रभावित रहेगा।