अंधे हत्याकांड के 5आरोपी भूराभगत से गिरफ्तार

छिंदवाड़ा: दो साल पुराने अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महाराष्ट्र के पारदी गिरोह के 5 आरोपियों को धर दबोचा है। 15 फरवरी 2023 को भूरा भगत मेले में सूरज मेश्राम की हत्या हुई थी। आरोपियों ने मारपीट कर सूरज का मोबाइल और नकदी लूटी थी। इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने शैलेश पवार, सुभाष पवार, उमेश पवार, सुलेचना पवार और प्रिया पवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।