अंतर्राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में बिछुआ की नेहा हेमराज मांडेकर ने जीता मेडल किया बिछुआ क्षेत्र का नाम रोशन

अंतर्राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में बिछुआ की नेहा हेमराज मांडेकर ने जीता मेडल किया बिछुआ क्षेत्र का नाम रोशन

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कर्नाटक राज्य के बैगलुरु शहर में  सेल्फ डिफेंस स्कूल ऑफ़ इंडियन कराते की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमे भारत देश के साथ अन्ये देश भी शामिल हुए थे जिसमें दुबई,मलेशिया,श्रीलंका,नेपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इसमें छिन्दवाड़ा जिले के बिछुआ क्षेत्र की बिटिया  नेहा हेमराज मांडेकर ने जीता दर्ज कराई वही नेहा हेमराज मांडेकर ने सिल्वर मेडल जीतकर बिछुआ क्षेत्र वा जिला छिंदवाड़ा एवं प्रदेश देश का नाम रोशन किया