होशंगाबाद जिला कोरोना मुक्त

भोपाल 
वैश्विक कोरोना महामारी के जोखिम भरे दौर में एक सुखद खबर जिला होशंगाबाद से आईं है। जिला प्रशासन होशंगाबाद के सतत प्रयासो एवं कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप आज होशंगाबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ्य हो गये हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा किये गये बेहतर प्रयासो एवं प्रबंधन का परिणाम है कि जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिला प्रशासन के अथक प्रयासो, चिकित्सको एवं पेरामेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत एवं कोरोना संक्रमित मरीजो की दृढ़ इच्छा शक्ति से जिले के सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन में कंटेनमेंट क्षेत्रो में निवासरत लोगों की आवश्यक सुविधाओं के लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओ एवं सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। प्रशासन की सजगता एवं सतत निगरानी और जिले के नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिये गये सहयोग के फलस्वरूप होशंगाबाद जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है। कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिले के नागरिको से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करे और नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से धोएं, फेस मास्क का उपयोग करे, जिससे जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *