होपमैन कप के समाप्त होने की आशंका से दिग्गज खिलाड़ी निराश
पर्थ
लगभग तीन दशक से खेले जा रहे होपमैन कप का आयोजन अगले सत्र से नहीं होने की आशंका से टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी निराश हैं जिसमें सेरेना विलियम्स ने इसे ‘दिल तोड़ने वाला’ करार दिया। मिक्स्ड डबल्स फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नमेंट के स्थान पर अगले साल से नए एटीपी विश्व टीम प्रतियोगिता की शुरुआत हो सकती है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया का हालांकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार से इस आईटीएफ प्रतियोगिता को 2022 तक कराने का करार है लेकिन नए एटीपी टूर्नमेंट के शुरू होने के बाद होपमैन कप के लिए बड़े खिलाड़ियों को आकर्षित करना मुश्किल होगा। इस साल फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनसिच की जोड़ी ने जर्मनी की अलेक्जेंडर ज्वेरेव और एंजेलिक कर्बर की जोड़ी को मात देकर लगतार दूसरी बार खिलाब अपने नाम किया।
टूर्नमेंट में पांचवीं बार भाग लेने वाली अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने कहा, ‘जाहिर है यह दिल तोड़ने वाला होगा।’ दो बार इस खिताब को जीतने वालीं सेरेना ने इस टूर्नमेंट में अपने अभियान के दौरान पहली बार रोजर फेडरर का सामना भी किया। पिछले दो सत्र में फाइनल में पहुंचने वाली जर्मनी की कर्बर ने कहा, ‘मुझे यह टूर्नमेंट बहुत पसंद है। अगर यह टूर्नमेंट का आखिरी सत्र है तो काफी निराशाजनक है।' टूर्नमेंट में 5 बार भाग लेकर 3 बार खिताब जीतने वाले फेडरर ने कहा, ‘कई वर्षों से यह शानदार टूर्नमेंट रहा है। खिलाड़ियों के नजरिए से यह काफी सफल है। उम्मीद है यह किसी तरह जारी रहेगा।’