हीना सिद्धू और मनु भाकर का राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में उम्दा प्रदर्शन
नयी दिल्ली
ओएनजीसी की हीना सिद्धू ने श्वेता ंिसह को हराकर राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा जीत ली। हीना ने 243.7 का स्कोर बनाया जबकि श्वेता का स्कोर 238 रहा। इससे पहले हीना ने क्वालीफिकेशन में विश्व रिकार्ड की बराबरी करके 587 स्कोर किया था। युवा मनु भाकर ने जूनियर वर्ग में तेलंगाना की ऐशा ंिसह को हराया । मनु का स्कोर 241.5 रहा जबकि ऐशा का स्कोर 241.1 था। पंजाब के फतेह सिंह ढिल्लों ने 50 मीटर राइफल प्रोन दूसरे ट्रायल में जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में जीत दर्ज की ।