हिना खान छोड़ रही हैं ‘कसौटी जिंदगी के 2’
निर्माता एकता कपूर ने बड़े जोर-शोर के साथ ऐक्ट्रेस हिना खान को अपने ड्रीम सीरियल में कोमोलिका के रोल के लिए चुना था, लेकिन हिना खान ने एकता को ठेंगा दिखाते हुए शो छोड़ने का मन बना लिया है।
छोटे परदे की आज के जमाने की कोमोलिका यानी हिना खान जब बिग बॉस 11 के फेम के साथ बाहर निकलीं तो वह एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड ड्रीम प्रॉजेक्ट सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में कोमोलिका के रोल में कास्ट होने को लेकर खबरों में थीं। शो की निर्माता एकता और खुद हिना ने शो में अपनी उपस्थिति को लेकर अंतिम समय तक सस्पेंस बनाए रखा था। इस सस्पेंस की वजह से शो को खूब सुर्खियां भी मिली थीं।
बता दें, हिना अपने दोस्त हुसैन खान के साथ बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं। कश्मीर विषय पर बनने वाली फिल्म में हिना एक आजाद ख्याल की लड़की की भूमिका निभाएंगी। हिना के शो से बाहर होने के मामले में अब तक शो की ओर से कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है।