हार के बाद भी सांसद का बड़ा दावा, बोले- ’17 लोकसभा सीटों पर आगे’
जबलपुर
महाकौशल हमेशा से बीजेपी के लिए मजबूत रहा है लेकिन विधानसभा चुनाव में सामने आए परिणामों पर मंथन ज़रूरी है। लोकसभा चुनाव सिर पर हैं ऐसे में भाजपा में मंथन के साथ फीडबैक लेने का काम शुरू हो गया है। जबलपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने चर्चा में ये बात कही और जबलपुर संभाग के समस्त पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन चर्चा की। विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट गई है।
संगठन की एक अहम बैठक लेने पार्टी प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह जबलपुर पहुंचे और संभागीय कार्यालय में बैठक की। मीडिया से बातचीत करते हुए बताया जिसमें महाकौशल से मिली हार पर भी मंथन किया गया। हार पर मंथन की बात पर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सरकार है ऐसे में प्रदेश की जनता के सामने अगर नाराज़गी की कोई वजह रही तो वो सिर्फ भाजपा थी। थोड़ी थोड़ी नाराज़गी जब एक हुई तो ऐसे परिणाम सामने आए। लोकसभा चुनाव में भाजपा क्या आंकड़ा लेकर चल रही है? इस सवाल पर तो अजय प्रताप सिंह कुछ नहीं बोले लेकिन ये ज़रूर कहा कि विधानसभा चुनावों के परिणाम ये स्पष्ट बताते हैं कि प्रदेश में 29 में से 17 लोकसभा सीटों पर भाजपा आज भी आगे हैं। हार पर मंथन के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं का फीडबैक लेने राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बंद कमरे में मंथन किया। बैठक में जबलपुर संभाग के डिंडोरी , बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर , समेत अन्य जिलो से भाजपा नेता शमिल हुए।