हार्दिक पांड्या ने शेयर की टीम इंडिया की सबसे अच्छी सेल्फी
मेलबर्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि हार्दिक पांड्या चोट से उबरकर टीम में वापसी कर चुके हैं। भारत को एक ऑलराउंडर की कमी काफी खल रही थी, ऐसे में हार्दिक का टीम से जुड़ना टीम की काफी मुश्किलों को कम कर सकता है। पांड्या ने ट्रेनिंग सेशन के बाद एक सेल्फी शेयर की और इसे भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास की बेस्ट सेल्फी करार दिया।
इस फोटो में आखिरी दो टेस्ट में शामिल लगभग हर खिलाड़ी मौजूद है। इसमें मयंक अग्रवाल भी हैं और पार्थिव पटेल भी। प्रैक्टिस सेशन के बाद की इस फोटो में आर अश्विन भी नजर आ रहे हैं। अश्विन चोटिल होने के चक्कर में दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और टीम को आर अश्विन की कमी काफी खली थी।
Best selfie ever 🤳 pic.twitter.com/dXGpWuV1co
— hardik pandya (@hardikpandya7) December 23, 2018
हार्दिक पांड्या एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हो गए थे और इसके बाद करीब तीन महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे। कप्तान विराट कोहली ने भी इस सीरीज के दौरान कहा था कि हार्दिक पांड्या की कमी उन्हें काफी खल रही है। अब देखना ये होगा कि पांड्या की वापसी के बाद क्या टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकेगी।