हार्ट अटैक से बीजेपी MLC नंदन कुशवाहा का निधन
पटना
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के वरिष्ठ नेता और एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा का शनिवार सुबह चार बजे निधन हो गया. उनके निधन से बिहार बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है. कहा जा रहा है कि कुशवाहा का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. निधन की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, विधायक नितिन नविन, रणवीर नंदन, सम्राट चौधरी, संजीव चौरसिया और अरुण सिन्हा समेत भाजपा के कई नेताओं ने दुख प्रकट किया.
साथ ही इन सभी नेताओं ने कुशवाहा के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. सुशील कुमार मोदी ने कुशवाहा के निधन को पार्टी और राज्य के लिए बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि अन्त्योष्टि आज शाम छह बजे गुलबी घाट पर किया जाएगा.
बाता दें कि अक्टूबर महीने में बेगूसराय से बीजेपी के सांसद भोला सिंह का दिल्ली में निधन हो गया था. भोला बाबू के नाम से विख्यात सांसद को लोग गार्जियन के तौर पर जानते थे. जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को मिली शोक की लहर दौड़ गई. तब अधिकतर लोग बेगूसराय में राजनीति के एक युग का अंत मान रहे थे.