हरियाणा, रेलवे के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में लहराया परचम
विजयानगर
हरियाणा की नौ मुक्केबाजों ने शुक्रवार को तीसरी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक पक्के कर लिये । रेलवे की आठ मुक्केबाज पदक दौर में पहुंच गई जबकि पुलिस की सात मुक्केबाजों ने अंतिम चार में जगह बनाई । चंडीगढ और पंजाब की भी दो मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं । विश्व चैम्पियनशिप प्रतियोगी और पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, पिंकी जांगड़ा , सिमरनजीत कौर, मनीषा मून और सीमा पूनिया ने आरएससी फैसलों पर अपने मुकाबले जीते । तमिलनाडु की एस कलाइवानी ने पुलिस की के बीना देवी को 48 किलो वर्ग में हराया । अब वह हरियाणा की संजू से खेलेगी जिसने केरल की आंचू साबू को मात दी ।
उत्तर प्रदेश की रजनी ंिसह ने राजस्थान की स्वस्ति आर्य को बंटे हुए फैसले पर 3.2 से शिकस्त दी । ंिपकी रानी ने चंडीगढ की एस गार्गी को 51 किलो वर्ग में 5 . 0 से मात दी । हरियाणा की मनीषा मून (54), नीरज (60), निशा (69), नुपूर (75) , पूजा रानी (81) और अनुपमा (प्लस 81) भी अगले दौर में पहुंच गई । रेलवे की पूजा टोकस ने 48 किलो वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाई । मीनाक्षी (51 किलो), शिक्षा (54), सोनिया लाठेर (57), पी बासुमात्री (64), पूजा (69), नीतू (75), भागवती कचारी (81) और सीमा पूनियार् प्लस 81ी भी अंतिम चार में पहुंच गई ।