हरदा में कार्बाइड से पके पपीते कराए नष्ट !
हरदा
आज मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नायब तहसीलदार विमलेश उइके के साथ कृषि उपज मंडी में स्थित थोक फल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमे राज फ्रूट्स सप्लायर के निरीक्षण में पाया गया कि पपीता को पकाने में कार्बाइड केमिकल का उपयोग किया गया था। मौके पर पपीता के ढेर में से एक एक पुड़िया कार्बाइड केमिकल की निकाल कर केमिकल के परीक्षण हेतु नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया । सड़ी गली और केमिकल से प्रभावित पकी हुई 40-50 किलो पपीता नष्ट कराया गया।
सभी फल विक्रेताओं को विभाग द्वारा पुनः निर्देशित किया जाता है कि किसी भी प्रकार के फल को पकाने में कैल्शियम कार्बाइड का उपयोग न करें । खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के द्वारा फलों को पकाने में कार्बाइड के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है । कार्बाइड से पके फलों को खाने से फायदा कम स्वास्थ्य को नुकसान अधिक होता है,। विभाग द्वारा इस संबंध में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।