हथियारबंद अपराधियों ने युवक को घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत
कैमूर
बिहार के कैमूर में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने इस घटना को घर में घुसकर अंजाम दिया.
गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामला जिले के नुआंव के मुखरावं का है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस मामले की जांच के लिए नहीं पहुंच सकी थी.
घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.