स्वच्छता अभियान के नाम पर यूजर चार्ज वसूलेगी नीमच नगर पालिका
नीमच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान ने तो खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब यह स्वच्छता अभियान नीमच की जनता की जेब पर भारी पड़ने जा रहा है. नीमच नगर पालिका स्वच्छता अभियान के तहत शहरवासियों पर यूजर चार्ज लगा रही है, वो भी पिछले तीन साल का एक साथ.
नगर पालिका की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और नाराजगी भी जताई है. लोगों का कहना है कि वे कई सालों से विभिन्न कर नगर पालिका में जमा करवा रहे हैं, लेकिन यह कर क्षेत्र की जनता को रास नहीं आ रहा है. यूजर चार्ज के रूप में नगर पालिका आवासीय क्षेत्रों से 250 रुपये और 550 रुपये व्यावसायिक क्षेत्रों से वसूल करेगी.