स्मिथ, वार्नर की टी20 लीग में फार्म विश्व कप चयन के लिये अहम : सीए
मेलबर्न
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबर्ट्स ने शुक्रवार को कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का विश्व भर में आगामी टी20 लीग में प्रदर्शन अगले साल विश्व कप टीम में उनके चयन में अहम भूमिका निभाएगा। स्मिथ और वार्नर दोनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेना है और राबर्ट्स ने कहा कि सीए इन टी20 प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखेगा। राबर्ट्स ने कहा कि हम निश्चित तौर पर इन टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर गौर करेंगे। इसलिए इन्हें देखना महत्वपूर्ण होगा। स्मिथ और वार्नर पर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है जो मार्च में समाप्त हुआ।