सौरव घोषाल के हटने से टंडन सेमीफाइनल में
मुंबई
विश्व में 12वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ंिपडली में चोट के कारण गुरुवार को सीसीआई इंटरनेशनल इंडियन स्क्वाश सर्किट में क्वार्टर फाइनल से हट गये। मौजूदा चैंपियन घोषाल ने मिस्र के मोहम्मद रेदा को 3-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी थी जहां उनका सामना हमवतन रमित टंडन से होना था। घोषाल के हटने से टंडन अब सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। टंडन ने इससे पहले इंग्लैंड के आठवें वरीय टॉम रिचर्ड्स को 11-7, 11-1, 11-2 से हराया था। पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन टंडन को सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त तारेक मोमेन की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। विश्व में नंबर चार मिस्र के मोमेन ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के इकेर पजारेस बर्नाबेउ को 65 मिनट तक चले मैच में 11-8, 11-9, 8-11, 11-7 से हराया।