सौरव गांगुली को विश्वास, अभी भी टेस्ट सीरीज जीत सकता है भारत
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करके भले ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी कर ली हो, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत अब भी टेस्ट सीरीज जीत सकता है। गांगुली का कहना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने का दम रखती है।
सौरव गांगुली ने यहां एक स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “भारत अभी भी सीरीज जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करता है हम कैसे खेलते हैं। सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर किसी को अच्छा खेलना होगा।”
गांगुली ने कहा, ''भारत अब भी जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कैसा खेलते हैं।'' भारत को पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों से हार झेलनी पड़ी, जबकि एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
बता दें कि हाल ही में सौरव गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने की सलाह दी। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत का मध्यक्रम बुरी तरह से फेल हुआ था। सीरीज में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा है।
पर्थ में विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल था, लेकिन बावजूद इसके नाथन लॉयन ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और मैच में आठ विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' रहे। गांगुली ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को लायन के खिलाफ आक्रामक होकर खेलते हुए उन्हें विकेट नहीं देने की रणनीति पर काम करना चाहिए।
सौरव गांगुली ने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं विराट को एक टेक्स्ट मेसेज करुंगा, हालांकि अभी तक मैंने ऐसा किया नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सबकॉन्टिनेंट से बाहर भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर को इतने विकेट नहीं देने चाहिए। मैं मानता हूं कि नाथन लायन शानदार स्पिनर हैं, लेकिन शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्रीम स्वान भी तो महान थे।''