सोमदेव के पास योजना है तो वो इसे लागू करें: एआईटीए
पुणे
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने पूछा कि अगर सोमदेव देववर्मन के पास भारतीय टेनिस के लिये एआईटीए से बेहतर योजना है तो उन्हें इसे लागू करने से कौन रोक रहा है। एआईटीए ने पूर्व खिलाड़ी पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया। सोमदेव ने हाल में पूछा था कि एआईटीए की देश में खेल के लिये क्या योजना है और उनका मतलब था कि महासंघ ने देश में खेल के स्तर को ऊंचा करने के लिये ज्यादा कुछ नहीं किया है। एआईटीए हिरण्यमय चटर्जी ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि सोमदेव ने कब और कहां अपना पहला टूर्नामेंट जीता था। उन्होंने कहा कि जहां तक योजना का संबंध है तो हम अपने देश में अंतरराष्ट्रीय जूनियर, पुरूष और महिलायें स्पर्धायें लेकर आयें और हमने अपने खर्चे पर इनका आयोजन किया। हमारे खिलाड़यिों को फायदा मिला, जिसमें सोमदेव भी शामिल हैं।
चटर्जी ने कहा कि उससे पूछिये कि उसका पहला जूनियर और पुरूष अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कौन सा था जिसमें उसने जीत दर्ज की थी और यह कहां हुआ था। हमारे पास अधिकारियों और कोचों के लिये अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विकास कार्यव्रच्च्म भी हैं। उन्होंने पूछा कि अगर उसके पास ऐसी योजना है जो इतनी शानदार है तो वो अब लागू क्यों नहीं कर सकता जबकि वह सरकारी पर्यवेक्षक है। उन्होंने कहा कि सोमदेव ही राज्य के ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस’ की योजना के जिम्मेदार थे जिसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।