सैंड्रा बुलक का मानना है कि ऑनलाइन मनोरंजन के विकल्पों ने…
लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री सैंड्रा बुलक का मानना है कि ऑनलाइन मनोरंजन के विकल्पों ने कलाकारों के लिए अवसर बढ़ा दिए हैं। सैंड्रा नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म ‘बर्ड बॉक्स’ में नजर आ चुकी हैं।
सैंड्रा ने ‘द आई पेपर’ को बताया, ‘‘सिनेमा कहीं जा नहीं रहा बल्कि स्ट्रीमिंग ने अधिक अवसर पैदा कर दिए हैं। इससे पहले अगर आप सुपरस्टार थे तभी आप एक फिल्म बनाने में सक्षम थे। अब, स्ट्रीमिंग के साथ हमारे पास सभी प्रकार के काम उपलब्ध हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म व्यवसाय बदल रहा है और यह महिलाओं और हर वर्ग के लोगों को बहुत अधिक अवसर प्रदान कर रहा है।’’
‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओशिन्स 8’ की अदाकारा ने बताया कि उन्हें लगता है कि उद्योग सभी तरीकों से बदल रहा है और उन्होंने ‘ओशिन्स 8’ जो पूरी तरह महिला चोरों पर आधारित थी, से पहले और बाद में महिलाओं के प्रति नजरिए में एक उल्लेखनीय बदलाव देखा है।