सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

भोपाल
अशोका गार्डन पुलिस ने बुधवार दिनदहाड़े अशोक विहार स्थित एक मकान पर छापे की कार्रवाई कर देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। घटनास्थल से देह व्यापार में लिप्त चार महिलाएं व करीब नौ पुरुष ग्राहक गिरफ्तार किए गए हैं। मकान से अश्लील साहित्य व यौन सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक विगत दो जनवरी को सूचना मिली कि मकान नंबर 250 अशोक विहार कॉलोनी में कुछ महिलाएं देह व्यापार के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। वह पुरुषों को बुलाकर देह व्यापार जैसे अनैतिक कृत्य को अंजाम दे रही हैं। सूचना के संबंध में आला अधिकारियों को अगवत कराकर एक विशेष टीम बनाकर मकान पर छापे की कार्रवाई की गई। पुलिस ने मकान में आपत्तिजनक हालत में मिली चार महिलाओं और नौ पुरुषों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से पुलिस को अश्लील साहित्य व यौन सामग्री भी मिली हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
 
आरोपियों के नाम संतोष लच्छीराम साहू (26) निवासी टीलाजमालपुरा, बिट्टू शुक्ला (28) निवासी बाफना कालोनी गौतम नगर, सोनू शर्मा (27) निवासी टीला जमालपुरा, शिवम प्रजापति (22) निवासी टीला जमालपुरा, संतोष तिवारी निवासी ग्राम आंचला खेड़ा थाना बावई जिला होशंगाबाद, जीतेन्द्र खटीक (30) निवासी तोपपुरा विदिशा, पवन साहू (32) निवासी फ्रेन्डस कालोनी अशोका गार्डन, नीरज खटीक (28) निवासी तोपपुरा विदिशा, राजेश मेहरा (28) निवासी मोतिया कुंआ सांची, जोया फिरोज खान (35) निवासी कबीटपुरा शांहजहांनाबाद, फौजिया परवेज (30) निवासी बाणगंगा झुग्गी टीटी नगर, माहिरा खान (23) निवासी शांहजहांनाबाद व नाजमा वाजिद (30) निवासी कबीटपुरा बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *