सेंसेक्स 171 अंक और निफ्टी 40 अंक बढ़कर कर रहा कारोबार

 
मुंबई

 आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 171.57  अंक यानि 0.48  प्रतिशत बढ़कर 35,764.07 पर और निफटी 39.65   अंक यानि  0.37 प्रतिशत बढकर  10,691.85  पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका चीन व्यापार विवाद को लेकर ङ्क्षचता बढऩे और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। फेडरल रिजर्व की मौद्रिक बैठक, आम बजट तथा वायदा और विकल्प (एफएंडओ) खंड में निपटान से पहले निवेशकों ने कारोबार में सतर्कता बरती। इससे सेंसेक्स 64 अंक और टूटकर 35,592 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नौ अंक टूटकर 10,652 अंक पर बंद हुआ।

सोमवार को भी सेंसेक्स 350 अंक से अधिक नीचे आया था। तीन सत्रों में सेंसेक्स 600 से अधिक अंक गंवा चुका है।    इस बीच, वैश्विक शेयर बाजार सकारात्मक रहे, जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। वैश्विक मोर्चे पर बात की जाए तो सभी की निगाह बृहस्पतिवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक पर लगी है। इसके अलावा ब्रेक्जिट से जुड़े घटनाक्रमों पर भी सभी की निगाह होगी।  घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की निगाह आगामी एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर है। बजट में कुछ लोकलुभावन घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। विश्लेषकों का कहना है कि यदि ऐसा होता है तो सरकार राजकोषीय मजबूती की राह से उतर सकती है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *