सीएम श्री कमलनाथ जी ने जिले में 237 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुँचे सीएम श्री कमलनाथ जी ने जिले में 237 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

 

छिन्दवाड़ा के पोलो ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी।

 

 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने एक रोड शो किया. मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद वे पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे

छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद उन्होंने रोड शो किया. रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद उन्होंने रोड शो किया.

सात किलोमीटर लंबा रोड शो एयरपोर्ट से लेकर दशहरा मैदान तक चला. इस दौरान कमलनाथ के साथ कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियां थीं

सात किलोमीटर लंबा रोड शो एयरपोर्ट से लेकर दशहरा मैदान तक चला. इस दौरान कमलनाथ के साथ कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियां थीं

कमलनाथ एक खुले बस में खड़े थे और उनके साथ कांग्रेस के कई नेता थे. इस दौरान वे हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का भिवादन स्वीकार कर रहे थे

कमलनाथ रोड शो के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के लिए कमलनाथ कोई ऐलान कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *