सीएम भूपेश बघेल ने अस्पताल जाकर प्रोफेसर पीडी खेरा के स्वास्थ्य की ली जानकारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल जाकर इलाज कर रहे प्रोफेसर पीडी खेरा से मुलाकात की, साथ ही मुख्यमंत्री अपोलो अस्पताल में कवि साहित्यकार पारसनाथ मिश्र से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना उन्होंने अपोलो के चिकित्सकों से भी बात की और उनके इलाज के संबंध में पूरी जानकारी ली.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर पीडी खेरा लमनी क्षेत्र में आदिवासी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं, वहीं 2 दिन पहले पीडी खेरा की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान भूपेश बघेल ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन को समाजसेवी खेरा का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में प्रसिद्ध समाजसेवी प्रोफेसर प्रभुदत्त खेरा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री खेरा लोरमी ब्लॉक के अचानकमार अभ्यारण,शिक्षा समिति ग्राम छपरवा में बैगा आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल संचालित करते हैं। pic.twitter.com/hEghkKvxmZ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 31, 2018
सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपोलो जाकर उनका हालचाल जाना, इस मौके पर प्रोफेसर खेरा के करीबी संदीप चोपड़े से भी उन्होंने जानकारी ली, इस दौरान संदीप चोपड़े ने बताया कि लमनी क्षेत्र में आदिवासी बच्चों को जिस स्कूल में प्रोफेसर खेरा के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है, उस स्कूल में शासकीय करण की प्रक्रिया चल रही है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में संदीप चोपड़े को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.