सीएम नीतीश के ‘गढ़’ में न्यू ईयर के जश्न में हुई फायरिंग, 2 युवक घायल  

नालंदा 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग हुई. इस दौरान हर्ष फायरिंग में दो युवक को गोली लग गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया है. इसके बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मलावा गांव का है. बताया जा रहा है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग हुई. इससे दोनों युवक घायल हो गए. इस गोलीबारी की घटना में घायल पप्पू कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं.

मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर इमरान परवेज ने मामले की जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश स्थानीय थाना को दिया है. इसके बाद डीएसपी सदर इमरान परवेज घायलों को देखने सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचे. जहां घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *