सिंधिया के जन्मदिन पर ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेसियों का जश्न
ग्वालियर
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिवस के मौके पर उनके दिल्ली स्थित निवास 27 सफदरजंग पर मानो पूरा मध्यप्रदेश उमड़ पड़ा है। हर आंख अपने प्रिय नेता को तलाशती दिख रही थी। जैसे ही सिंधिया पहुंचे तो उनके समर्थको ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिवस मनाने और उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे पूरे प्रदेश के नेता और कार्यकर्ताओं ने 27 सफदरजंग को होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया है। आॅनलाइन टीम मुस्तैदी से सारे इंतजाम देख रही थी। सुबह के 11 बजते ही श्री सिंधिया के आने की सूचना मिलते ही जयघोषों ने आकाश गुंजायमान कर दिया। श्री सिंधिया ने सभी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की और शुभकामनाएं स्वीकार कीं।
कांग्रेस के लोकप्रिय एवं यशस्वी नेता, मप्र चुनाव अभियान समिति के प्रमुख एवं लोकसभा सदस्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जन्मदिन की कोटिश: मंगलकामनाएँ।
—कांग्रेस पार्टी आप जैसे नेता और नेतृत्व को पाकर गौरवान्वित होती है।@JM_Scindia pic.twitter.com/7zRxA8kLDq
— MP Congress (@INCMP) January 1, 2019
ग्वालियर में महाराज बाड़े पर युवा नेता अमर कुटे ने समर्थको के साथ शुभकामना संदेश का बेनर लगाकर केक काटा। वही दिल्ली में इस मौके पर देवेन्द्र सिंह तोमर, हेवरन कंसाना, मोहित जाट, पुनीत शर्मा, मितेंद्र सिंह, वीर सिंह, भीकम सिंह, अहवरन सिंह कुट्टा पहलवान, राहुल पाराशर, शैलेन्द्र चौहान, सहित बड़ी संख्या में प्रदेश भर के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।