साउथ अफ्रीका ने जीता केप टाउन टेस्ट, सीरीज में विजयी बढ़त
केप टाउन
साउथ अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। पाकिस्तान की ओर से मिले 41 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9.5 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं सीरीज जीती है। टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट 6 विकेट से जीता था। तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से खेला जाएगा। शनिवार को फील्डिंग करते हुए ऐडन मार्कराम की जांघ पर चोट लगी थी जिसके कारण वह रविवार को पारी का आगाज करने नहीं उतर पाए। मार्कराम की जगह उतरे थ्यूनिस डि ब्रुइन ने मोहम्मद अब्बास पर चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद को कैच दे बैठे। मोहम्मद आमिर ने इसके बाद लगातार दो गेंद पर वाइड और नो बॉल से 10 रन लुटाए। हाशिम अमला को दाईं बांह में आमिर की गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने हालांकि नाबाद 24 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 3 रन बनाकर नाबाद रहे।