साइकिल चलाकर खेल मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे लोगों के बीच
इंदौर
प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है। सरकारी वाहन को लौटाने के बाद राऊ विधानसभा से विधायक जीतू ने अलसुबह अपने क्षेत्र के राजेंद्र नगर में साइकिल से दौरा किया। उनके साथ बड़ी संख्या में युवा चल रहे थे। पटवारी ने कहा कि राऊ में बनने वाला इनडोर खेल स्टेडियम का काम जल्दी शुरू हो जाएगा यह मेरा सपना है कि जल्दी मध्य प्रदेश से कोई खिलाड़ी ओलंपिक में जाएं।
राजेंद्र नगर से सीधे पटवारी दशहरा मैदान स्थित विजय क्रिकेट क्लब पहुंचे। मैदान में खिलाड़ी खेल रहे थे क्रिकेट के गुर सीख रहे बच्चों से उन्होने बात की साथ ही उन्हें ट्रेनिंग में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। पटवारी ने तुरंत समाधान करने की बात कही मैदान में बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलें। गौरतलब है कि जीतू सुबह साइकिल से विधानसभा का चक्कर लगाकर लोगों से मिलते है।