सलोनी सपाले ने की जीत से शुरूआत
चेन्नई
भारतीय महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर सलोनी सपाले ने एआईसीएफ अंतरराष्ट्रीय महिला ग्रैंडमास्टर राउंड-रोबिन शतरंज टूर्नामेंट में सोमवार को हमवतन चंदे्रये हाजरा को हराकर जीत से शुरूआत की। राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में सलाने के अलावा लुलिजा ओस्माक, ओलगा बाबिये (दोनों यूक्रेन) और कोलंबिया की फ्रांको वेलेंसिया एंगेला ने भी जीत दर्ज की। ये सभी खिलाड़ी एक अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुआ एक अन्य मुकाबला ड्रा रहा जिसमें मिशेल कैथरीना को दिव्या देशमुख को जीत दर्ज करने से रोक दिया।