सरपंच भी चुनाव में लाखों खर्च करता है, उसे मालूम है कि वह उसका दस गुना वसूल लेगा: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
भोपाल
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का मानना है कि इस देश के चुनावी सिस्टम को सुधारने के लिए पब्लिक रिफॉर्म की जरूरत है। आज पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवार दस-दस गाडिय़ां लेकर घूमता है लाखों खर्च होता है। यह क्यों होता है क्योंकि सरपंच को मालूम है कि अगले पांच साल में जितनी भी योजनाएं आएंगी, उनका दोहन करके इसका दस गुना कमा लेंगे और वह दिखता भी है। उन्होंने कहा कि देश में बड़ा चुनावी सुधार तभी होगा, जब राजनीतिक पार्टियों के खर्च की सीमा भी तय हो और चुनावी चंदा पारदर्शी बने। मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर होने के बाद ओपी रावत ।