सड़े हुए मोजों से भी बुरी बदबू आती है इस फल से, लेकिन फिर भी कीमत 36,000 हजार रुपए
इंडोनेशिया में एक फल जिसका नाम है ड्यूरियन फल 500 डॉलर यानी लगभग 36 हजार रुपए का बिकता है. इतना महंगा होने के बाद भी इसका स्वाद लजीज होने की जगह बेहद ही बुरा होता है. इसे सबसे बदबूदार फल के तौर पर भी जाना जाता है. हालांकि इसके बाद भी न सिर्फ लोग इसे खाते हैं बल्कि इसके साथ सेल्फी भी लेते हैं.
साउथ एशिया के कई देशों में लोग इसे 'किंग ऑफ फ्रूट्स' यानी फलों के राजा के तौर पर मानते हैं. उनका कहना है कि इस फल का क्रीमी टेक्स्चर ही इसे इतना खास बताता है. साथ ही लोगों का कहना है कि इसका स्वाद गंदे नाले या फिर बदबूदार मोजों के बीच मिठास भरा रहता है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस फल का सबसे अच्छा ब्रांड जे-क्वीन को माना जाता है. जो कि बेहद महंगा भी होता है.
ये फल कितना भी बदबूदार क्यों न हो, लोग इसके बारे में सोशल मीडिया पर जम कर बातें कर रहे हैं. साथ ही इसके फोटो और वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं. हालांकि जिन सुपर मार्केट में इन फलों की बिक्री होती है उनका कहना है कि इस फल को खरीदने वाले लोग ज्यादातर अपने नाम को गोपनीय रखना ही पसंद करते हैं.