संतोष बाहर, मेना और रोड्रिगेज ने डकार रैली का पांचवां चरण पूरा किया
अरेक्विपा (पेरू)
भारतीय राइडर सीएस संतोष 41वीं डकार रैली के पांचवें चरण में बाहर हो गए जबकि हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम के उनके साथी ओरियोल मेना और जोकिम रोड्रिगेज यहां रेस पूरी करने में सफल रहे। संतोष की बाइक वेप्वाइंट चार और पांच के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे वह रेस पूरी नहीं कर सके। इसके साथ ही संतोष का किसी भारतीय द्वारा रिकार्ड पांचवीं बार डकार रैली पूरी करने का सपना भी टूट गया। संतोष के साथी मेना और रोड्रिगेज को भी पांचवें चरण के दौरान एक-एक बार दुर्घटना का सामना करना पड़ा लेकिन ये दोनों रेस पूरी करने में सफल रहे। पांचवें चरण के बाद मेना 12वें रोड्रिगेज 28वें स्थान पर चल रहे हैं।