श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट अब 28 जनवरी से
नयी दिल्ली
राजधानी में चल रही बारिश के कारण 8वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट (पुरुष और महिला) का आयोजन अब 23 जनवरी के बजाये 28 जनवरी से चार फरवरी तक श्याम लाल कॉलेज मैदान में किया जाएगा। खेल समिति के संयोजक वी एस जग्गी ने बताया कि राजधानी में अगले कुछ दिनों में बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी के चलते टूर्नामेंट को आगे खिसकाया गया है और अब यह 28 जनवरी से चार फरवरी तक होगा। टूर्नामेंट में इस बार महिला वर्ग में पांच और पुरुष वर्ग में आठ टीमें होंगी। उद्घाटन मैच मेजबान और पिछले साल के चैंपियन श्याम लाल कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ग में पहला मैच जीसस एंड मैरी कॉलेज और विवेकानंद कॉलेज के बीच होगा। टूर्नामेंट लीग एवं नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा।