शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 60.02 अंक की बढ़त के साथ खुला
नई दिल्ली
शेयर बाजार मंगलवार को सुस्ती के साथ खुला। सेंसेक्स 60.02 अंक (0.17%) की बढ़त के साथ 35,716.72 जबकि निफ्टी 7.85 अंक (0.07%) की गिरावट के साथ 10,653.70 पर खुला। इससे पहले सोमवार को 368.84 अंक की तेज गिरावट के साथ 35,656.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक की गिरावट में 10,661.55 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में एक महीने से अधिक समय से जारी शटडाउन के खत्म होने से विदेशी बाजारों में रही शुरुआती तेजी का असर भी सेंसेक्स पर रहा। यह बढ़त के साथ 36,099.62 अंक पर खुला। अमेरिका और चीन के बीच होने वाली बातचीत तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक के मद्देनजर निवेशकों के सतर्कता बरतने से अधिकतर विदेशी बाजारों में बिकवाली का दौर जारी रहा।
टॉप गेनर
अदानी पोर्ट्स, अल्ट्रा टेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज़ लैब्स
टॉप लूजर
इंडियाबुल्स एचएसजी, गेल, पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक