शेयर बाजार में दिखी रिकवरी, सेंसेक्स 277 अंक की बढ़त के साथ बंद
मुंबई
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को रिकवरी देखने को मिली. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स 277 अंक मजबूत होकर 36 हजार 976 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 87 अंक मजबूत होकर 10 हजार 948 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के अलावा आटो शेयरों में भी तेजी देखी गई है.
बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर सियासी हलचल तेज होने की वजह से सेंसेक्स 418 अंक टूटकर 36,700 अंक रह गया. यह इसका करीब पांच माह का निचला स्तर था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,416.79 अंक का निचले और 36,844.05 अंक के ऊंचे स्तर को छुआ. इसी तरह निफ्टी 134.75 अंक या 1.23 फीसदी के नुकसान से 10,862.60 अंक के स्तर पर रहा.
इस बीच, रुपये में मामूली रिकवरी देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में 6 पैसे कमजोर होने के बाद रुपया बाद में 26 पैसे बढ़कर 70.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. बता दें कि सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 113 पैसे लुढ़क कर पांच महीने के न्यूनतम स्तर 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. पिछले छह साल में रुपये में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है.