शूटर बनाम सरकार: अनिल विज ने मनु भाकर से माफी की मांग की

चंडीगढ़ 
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर से माफी की मांग की जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि नहीं मिलने की निराशा टि्वटर पर व्यक्त की थी। ब्यूनस आयर्स में 2018 यूथ ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद 16 वर्षीय मनु को राज्य सरकार ने 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का वादा किया था जो इस निशानेबाज को अभी तक नहीं मिला है। भाकर ने इसलिए ट्विटर पर विज के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर हरियाणा के खेल मंत्री को इस पुरस्कार राशि की याद दिलाई। विज ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘उन्हें (भाकर) सार्वजनिक तौर पर यह मुद्दा उठाने से पहले खेल विभाग से बात करनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा, ‘भाकर ने अपने ट्वीट में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उसका उद्देश्य राज्य की छवि खराब करने का था और उनका इरादा सही नहीं था।’ विज ने मनु से माफी की भी मांग की और कहा कि सरकार की नीति के अनुसार इस साल के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार राशि अगले साल दी जाती है। हरियाणा के खेल मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने अगस्त 2018 में खिलाड़ियों को दी जाने वाली लंबित पुरस्कार राशि दे दी थी, लेकिन जिन्हें यह नहीं मिली, उनके लिए एक योजना है और उन्हें भी इनामी राशि दी जाएगी।’ विज ने ट्वीट किया, ‘खिलाड़ियों में अनुशासन की कुछ समझ होनी चाहिए। भाकर को यह विवाद खड़ा करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उसे अभी बहुत आगे तक जाना है। उसे सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहिए।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *