शिवराज को झुग्गी झोपड़ी की नही कुर्सी की याद आ रही है-कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में हुई ओलाव्रुष्टि पर कहा की सर्वे कराया जाएगा और पूरा मुआवजा दिया जाएगा इसमे कोई शक नही है , किसानों को राहत चाहिए आवश्यक दी जाएगी।।
कर्जमाफी में गड़बड़ियां जो सामने आ रही है उस पर कहा कि खासकर कॉपरेटिव सोसायटी में गड़बड़ियां आ रही है जिन किसानों ने कर्ज नही लिया है बैंक कर्मचारी द्वारा उनके नाम पर दिखाया जा रहा है
यह एक महीने की बात तो नही है पिछले वर्षो से मिली जुली भगत चल रही है उसमे जांच करवाएंगे
और मैंने निर्देश दिए है कि उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो।
शिवराज जी को झुगी झोपड़ी की नही बहुत सारी याद आ रही है उनको कुर्सी की याद आ रही है।