शिवराज और कमलनाथ सरकार में अंतर छह माह में दिख जाएगा: बच्चन

बड़वानी 
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि अगले छह महीने के अंदर ही शिवराज और कमलनाथ सरकार में जमीन आसमान का अंतर दिखाई दे जायेगा। बच्चन मंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत आज अपरान्ह बड़वानी जिले में अपने प्रथम आगमन के दौरान ठीकरी में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि शिवराज और कमलनाथ सरकार के काम में अगले 6 महीने के अंदर ही जमीन आसमान का अंतर दिखाई दे जायेगा। उन्होंने मंत्रिमंडल गठन के उपरांत विभागों के वितरण में हो रही जद्दोजहद को लेकर कहा कि विभागों के वितरण के सम्बंध में समस्त निर्णय लगभग हो चुके है। उन्होंने कहा कि किसी को शंका नहीं होना चाहिए कि यह सरकार 5 वर्ष नहीं पूर्ण करेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में 5 वर्ष तक सरकार सफलतापूर्वक रहेगी और 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने वादों को पूर्ण करने के संबंध में कहा कि वचन पत्र में वर्णित सारे वादे तथा कार्य पूर्ण किए जाएंगे और मंत्रिमंडल ने शुरुआती बैठकों में बिजली और कर्ज माफी को लेकर निर्णय ले लिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 34 लाख किसानों का 38 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि कर्ज माफी की तारीख नहीं बढ़ेगी। जो मुद्दे उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष व विधायक के रूप में उठाए हैं उन्हें वे अंजाम तक पहुंचाएंगे तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *