शिवपुरी में पुलिस की मौजूदगी में वितरित करायी गयी यूरिया

शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में खाद की कथित कमी के कारण परेशान किसानों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला गया तथा खाद का वितरण करवाया गया है। सहकारिता विभाग शिवपुरी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जिले को शीघ्र ही 19 सौ मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने वाला है एवं सबको पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिलेगा। करेरा एवं नरवर तहसीलों में पिछले 2 दिनों में किसानों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद सहकारी संस्थाओं पर उपलब्ध खाद का वितरण पुलिस की सुरक्षा में करवाया गया। किसानों का कहना है कि खाद लेने के लिए किसान घंटों सहकारी संस्थाओं के सामने लाइन में लगे रहते हैं। उसके बाद भी खाद नहीं मिलने पर परेशान हो जाते हैं एवं कुछ लोग हंगामा करने लगते हैं। अगर सही समय पर खाद नहीं मिली तो फसलों को नुकसान होने की संभावना रहती है। सहकारिता विभाग द्वारा कल शाम दी गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले को शीघ्र ही उन्नीस सौ मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने वाली है, जिसका वितरण शीघ्र ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *