शिलांग को हराकर चेन्नई की बराबरी पर पहुंचा नेरोका
इम्फाल
नेरोका एफसी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में शिलांग लाजोंग को शुक्रवार को 3-2 से हराकर 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में तालिका पर शीर्ष पर मौजूद चेन्नई सिटी की बराबरी कर ली। नेरोका के लिए कात्सुमी युसा ने आठवें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया जबकि सिंघम सुभाष सिंह ने 21वें मिनट में गोल कर नेरोका को 2-0 से आगे कर दिया। नेरोका का तीसरा गोल शिलांग के एबानभा दोहलिंग का 55वें मिनट में किया गया आत्मघाती गोल था। शिलांग के लिए शीन सोहकतुंग ने पेनल्टी पर 53वें मिनट में और फरंगकी बुआम ने 89वें मिनट में गोल किया। सुभाष को प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। नेरोका ने इस जीत के बाद 21 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर मौजूद चेन्नई की बराबरी कर ली है।