शिक्षक पात्रता परीक्षाएं एक माह के लिए स्‍थगित

भोपाल
 उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1, 29 दिसंबर से और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग -2 का आयोजन 19 जनवरी को किया जाना था लेकिन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने शुक्रवार को इस परीक्षा को एक माह के लिए स्थगित कर दिया है।

अब परीक्षा कब आयोजित होगी इसकी तिथि जनवरी में घोषित की जाएगी। इस संबंध में पीईबी ने अपनी वेबसाइट पर भी यह जानकारी अपलोड कर दी है।

बता दें कि परीक्षा को निरस्त या आगे बढ़ाने के संबंध में सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म में जमकर भ्रामक खबरें चल रही थीं।

इधर, गुस्र्वार देर रात पीईबी के डायरेक्टर का स्थानांतरण होने के बाद शुक्रवार को परीक्षा स्थगित करने की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। बता दें कि वर्ग-2 के लिए करीब 4.50 लाख और वर्ग-1 के लिए 2.25 लाख आवेदन आए हैं। वर्ग-2 में जहां 11,374 पदों के लिए परीक्षा होना है, वहीं वर्ग-1 के लिए 19,200 पद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *