शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता ने दिखाया आईना, बोले- शर्म करो
नई दिल्ली
भारत को लेकर हमेशा विवादित बयान देने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पाकिस्तान के ही एक मानवाधिकार कार्यकर्ता और पूर्व मेयर ने आईना दिखाया है। कराची के जमशेद टाउन के पूर्व मेयर आरिफ अजाकिया (Arif Aajakia) ने पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को इतिहास याद दिलाते हुए उनके इस व्यवहार की निंदा की है। कुछ दिन पहले ही अफरीदी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में गए थे और यहां उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय फौज पर कश्मीर मुद्दे को लेकर निशाना साधा था। आरिफ अजाकिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल से पाकिस्तान के इस बड़बोले कप्तान को बुजदिल करार दिया। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अफरीदी जिस PoK में जाकर भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय फौज को ललकार रहे थे वह असल में भारत की अपनी जमीन है।
अजाकिया ने शाहिद अफरीदी और इमरान खान पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों की फितरत है कि ये जितना ज्यादा जूता चाटकर उसे चमका सकें उतना इनकी सेहत के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि ये वो शाहिद अफरीदी हैं, जिनके अपने कबाइल के ऊपर पाकिस्तान में ही बीते 20 साल से ऑपरेशन हो रहे हैं लेकिन उस पर कभी इनका मुंह नहीं खुला। इनकी पूरी कौम को आतंकवादी और अतिवादी बना दिया। इन सबके बारे में तो अफरीदी में कभी मुंह नहीं खुलता। अजाकिया ने अफरीदी के पूर्वजों पर जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के साथ जुल्म करने की बात भी याद दिलाई, जिनमें उनके दादा भी शामिल थे। अजाकिया ने कहा कि अफरीदी के कजिन भाई इन वहां (कश्मीर) में चरमपंथ को बढ़ावा दे रहे हैं।