वेंगसरकर, आमरे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के प्रदर्शन की तारीफ की

मुंबई
पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर और पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की है। भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और सिडनी में खेले जा रहे मैच के अंतिम दिन सोमवार को भारत के पास इसे 3-1 करने का मौका होगा। दोनों देशों के बीच 1948 में द्विपक्षीय सीरीज शुरू हुई थी जब लाला अमरनाथ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डॉन ब्रैडमैन की टीम का सामना किया था। यदि सिडनी टेस्ट ड्रॉ भी होता है, तो यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतेगी। एक क्रिकेट टूर्नमेंट के उद्घाटन के लिए पहुंचे वेंगसरकर ने कहा, ‘इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि घरेलू परिस्थितियों में उन्हें हराना काफी कठिन है।’ 

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली की टीम के लिए यह शानदार उपलब्धि है। दौरा करने वाली टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल हालात होते हैं लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने इन परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाया है, वह दूसरों के लिए उदाहरण है। हर टीम का आकलन विदेशों में उसके प्रदर्शन से होता है और भारतीय टीम ने हमें गौरवान्वित किया है।’ देश के लिए 116 टेस्ट खेलने वाले वेंगसरकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। वेंगसरकर ने कहा, ‘बुमराह दुनिया के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह संपूर्ण गेंदबाज हैं।’ इस मौके पर आमरे ने भी बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की। आमरे ने कहा, ‘सीरीज जीतने के लिए एक टीम की तरह खेलना होता है और अभी वही हो रहा है। हम एक गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अच्छा कर रहे हैं। बुमराह और दूसरे तेज गेंदबाजों को सलाम। भारत का बल्लेबाजी क्रम पहले से मजबूत था लेकिन लगातार 20 विकेट लेने पर सवाल उठ रहे थे। पिछली चार सीरीज से ऐसा हो रहा है और यह जरूरी है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *