वीनस की अजारेंका पर रोमांचक जीत
आकलैंड
वीनस विलियम्स ने डब्ल्यूटीए आकलैंड क्लासिक में मंगलवार को यहां विक्टोरिया अजारेंका पर तीन सेट तक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करके पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में अपने 25वें साल का शानदार आगाज किया। अड़तीस साल की वीनस ने अपने से उम्र में नौ साल छोटी अजारेंका को दो घंटे दस मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-3, 1-6, 6-3 से पराजित किया। मौजूदा चैंपियन जूलिया गॉर्गेस ने अपने खिताब के बचाव के अभियान की शानदार शुरुआत की। जर्मनी की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने स्वीडन की योहाना लार्सन पर 6-0, 6-4 से जीत दर्ज की। चेक गणराज्य की पांचवीं वरीयता प्राप्त बारबोरा स्ट्रीकोवा को अमेरिका की टेलर टाउनसेंड पर 6-2, 6-7 (5/7), 6-3 से जीत दर्ज करने के लिये तीन सेट तक जूझना पड़ा। क्रोएशिया की चौथी वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच और आठवीं वरीय एलिसन वान वाइटवैंक दोनों पहले दौर में बाहर हो गयी। अमेरिका की सोफिया केनिन मार्टिच को 7-5, 2-6, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर किया। वान वाइटवैंक टखने की चोट के कारण नीदरलैंड की क्वालीफायर बिबियाने स्कूफ्स के खिलाफ मैच से हट गयी। जिस समय उन्होंने हटने का फैसला किया तब वह पहले सेट में 4-3 से आगे चल रही थी।